मेरी भ्रष्ट सरकार…


मेरी भ्रष्ट सरकार

मरहम(Ointment) मिला,
मरहम को जब हम गए ,
शक्ल में वादे की ,जब मरहम मिला ,
तब तक मर हम ही गए..

जुबान की पक्की है ये ,
काम पुरे हो जाते है ,
हाथ में बस पैसा रखदो ,
सरकार नहीं , ये तो व्यापर चलते है .

मतदान के समय  ,
बहुत ऊँचा इनका झंडा था ,
हमने तो मतदान इन्हे कर दिया ,
किसे पता था ,ये तो फाँसी का फंदा था

शोषण नहीं ये प्यार है ,
मतदाता ही बेकार है ,
चुना जिसे हम लोगो ने ,
ये एक भ्रष्ट सरकार है ||


जय हिन्द जय भारत


Comments

Popular posts from this blog

Trigonometric Angles

मुझे तो हर शख्स के भीतर इंसान दिखाई देता है .........

SCIENCE-10TH CBSE ANSWER KEY